गढचिरोली पुलिस ने गढचिरोली-छत्तीसगढ सीमा पर माओवादी कॅम्प का किया भांडाफोड.

125

गढ़चिरौली, 31 : गढ़चिरौली पुलिस ने गढ़चिरौली-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी कैंप को ध्वस्त कर बहादुरी का काम किया है.

29 मार्च की देर रात, पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ के कसनसुर-चट्टागांव दलम और औंधी दलम के कुछ सशस्त्र माओवादी छत्तीसगढ़ के मोहल्ला मानपुर जिले (उप पुलिस स्टेशन पेंढारी से 12 किमी पूर्व) में चुटिनटोला गांव (उप पुलिस स्टेशन पेंढारी से 12 किमी पूर्व) के पास डेरा डाले हुए थे। आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर विनाशकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ के मानपुर जिले के मोहल्ला मानपुर में पुलिस थाना पेंढारी) को तैनात किया गया है। इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतीश देशमुख के नेतृत्व में स्पेशल मिशन टीम के जवानों द्वारा तत्काल जंगल क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया. शनिवार सुबह अभियान दल 450 मीटर ऊंची पहाड़ी पर पहुंचा। उस वक्त माओवादी यहां से निकले ही थे. पहाड़ी के शीर्ष स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया और वहां माओवादियों का एक बड़ा आश्रय और शिविर पाया गया। अभियान दल द्वारा उस शिविर को नष्ट कर दिया गया। वन क्षेत्र में आगे की खोज शुरू की गई। लेकिन बेहद ऊबड़-खाबड़ इलाके और पहाड़ों का फायदा उठाकर नक्सली मौके से भागने में सफल रहे. मौके से कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें, बैटरी, वॉकी-टॉकी चार्जर, बैकपैक आदि सहित बड़ी संख्या में नक्सली सामग्री जब्त की गई। स्पेशल मिशन टीम की सभी टीमें रविवार 31 मार्च को सुरक्षित गढ़चिरौली पहुंच गई हैं. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादी विरोधी गतिविधियां तेज कर दी गयी हैं.